95
औरैया। रविवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशानुसार महिला थाना ककोर प्रभारी निरीक्षक रीना गौतम की अध्यक्षता में क्रमशः 25 फाइलें दायर की गई व 08 परिवार को जो आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से कुछ दिनो से अलग रह रहे थे एक दूसरे के साथ रहने को राजी नही थे जिसके कारण परिवार टूटने की कगार पर था जिसे समझा बुझाकर पति-पत्नी के मध्य मन मुटाव कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार से मिलाकर हसी खुशी विदा किया गया ।