Home » बाइकों की भिड़ंत में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत

बाइकों की भिड़ंत में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत

by
बाइकों की भिड़ंत में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत

बाइकों की भिड़ंत में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत

  •  बाजार से लौटने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर

अयाना। मुरादगंज- अयाना मार्ग पर नगला रामपुर डड़वारी मोड़ पर दो बाइकों की भिड़ंत में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अयाना कस्बा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक भूरे सिंह सेंगर(70) पुत्र स्व. विशुन सिंह सेंगर शनिवार की सुबह मुरादगंज बाजार करने के लिए गए थे। वापस लौटते वक्त वह नगला रामपुर डड़वारी मोड़ पर अपने खेतों के लिए मुड़ने लगे तभी मुरादगंज की ही तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए।

यह भी देखें: निर्माणाधीन रोडवेज बस अड्डा की मुख्य सड़क का निर्माण सहित शेष कार्य जल्द करे पूरा __ वन राज्यमंत्री

वहीं बाइक सवार युवक मौके पर बाइक छोड़कर भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी अयाना में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भूरे सिंह की मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। सीएचसी पहुंची पत्नी गायत्री देवी, बेटे अवधेष व प्रदीप का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष भागीरथ सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर बाइकों को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी देखें: पति से फोन पर झगड़े के बाद महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News