- औरैया व दिबियापुर पहुंचने पर अटेवा ने किया स्वागत
- कर्मचारियों में जागरूकता के लिए दिल्ली तक कर रहे साइकल यात्रा
औरैया। पुरानी पेंशन बहाली के लिए महाराष्ट्र से साइकिल यात्रा पर निकले एक सेवानिवृत्त शिक्षक का औरैया पहुंचने पर जमकर स्वागत किया गया।आल टीचर्स एम्प्लॉई वेलफेयर एसोसिएशन ने उनका औरैया, दिबियापुर, बिधूना व एरवाकटरा पहुंचने पर जमकर स्वागत किया।सायकिल यात्रा पर निकले सेवानिवृत शिक्षक एक अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली पेंशन महारैली में शामिल होने जा रहे हैं। शनिवार शाम को औरैया जनपद में साइकल यात्रा लेकर पहुँचे राजेन्द्र निकम मालेगांव के रहने वाले हैं और सेवानिवृत्त अध्यापक हैं।3 सितम्बर से उन्होंने महाराष्ट्र से दिल्ली के लिए अपनी साइकल यात्रा शुरू कर दी थी।
यह भी देखें : अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा महिला को, हुई मौत
वे पुरानी पेंशन के लिए सायकिल यात्रा के द्वारा लोगों को जागरूक कर रहे हैं व एक अक्टूबर को दिल्ली पेंशन महारैली में पहुंचने का अनुरोध भी कर रहे हैं।मध्यप्रदेश होकर झांसी, कालपी व कानपुर देहात होते हुए औरैया जिला पहुंचने पर शाम को औरैया शहर में अटेवा महामंत्री राशिद सिद्दीकी व जिला मंत्री अमित बिसरिया ने तमाम शिक्षकों संग उनका स्वागत किया।इसके बाद सेवानिवृत्त शिक्षक ने सुभाष चौक पर स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया।यहाँ पर भी शिक्षकों ने इनका स्वागत किया।इसके बाद वह देर शाम दिबियापुर पहुंचे जहाँ जिलाध्यक्ष अमन यादव के नेतृत्व में तमाम शिक्षकों ने उनका स्वागत किया।इसके बाद उन्होंने दिबियापुर में रात्रि विश्राम किया।
यह भी देखें : नौकरी के नाम पर ठगी मामले में प्राथमिकी दर्ज
इस दौरान उनके साथ अटेवा के प्रदेश पदाधिकारी कुलदीप सैनी का भी स्वागत हुआ।रविवार सुबह दिबियापुर से वह दिल्ली के लिए फिर रवाना हुए।अटेवा औरैया जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैंकड़ों शिक्षकों के हुजूम ने उनको बिधूना एरवाकटरा होते हुए जिले की सीमा तक छोड़ा।मौके पर देवेन्द्र राजपूत, केशव यादव, शाहिद सिद्दीकी, एसआरजी सुभाष रंजन दुबे, प्रताप नारायण ,शुजा, भूपेंद्र सिंह, अतुल मिश्रा, अमित कुमार व विशाल गौतम, अखिलेश, गौरव सक्सेना, राजा भाई व दिनेश आदि शिक्षक मौजूद रहे।