102
अयाना | थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने बुधवार दोपहर को सेवानिवृत्त होकर घर जा रहे सूबेदार हरेंद्र सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। हरेंद्र सिंह सिक्कम के गंगटोक में आयुध कोर में तैनात थे। थाना प्रभारी ने कहा कि हरेंद्र सिंह ने सरहद पर तैनात होकर देश की रक्षा की। वह देश के प्रति अपना फर्ज निभाकर घर लौटे हैं। फौज में सेवा देने के दौरान मिली सीख से वह अपने गांव के युवाओं के मन में देशप्रेम की भावनाओं को जगाएंगें।