दिबियापुर। स्थानीय सैनिक नगर (रामकृष्ण नगर) निवासी रिटायर्ड फौजी का चार दिनों से कोई सुराग नहीं लग सका है।इस सम्वध में पत्नी आशादेवी ने थाना पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर देकर पति को खोजे जाने की माँग की है।थाना पुलिस को दी तहरीर में पीडिता ने बताया कि उसके पति परशुराम (52) 13 जून को तड़के करीब तीन बजे खेत पर जाने को कहकर निकले थे जब शाम तक वापस नहीं लौटे तो उन्होनें खेत फ्ऱ जाकर तलाश किया लेकिम वह नहीं मिले।उन्होनें बताया कि पति भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल से रिटायर्ड हैं।
चार दिनों से रिटायर्ड फौजी घर से लापता
236