Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया रिटायर्ड प्रधानाचार्य के पौत्र स्वप्निल त्रिवेदी का एमबीए में आईआईएम केरल में हुआ चयन

रिटायर्ड प्रधानाचार्य के पौत्र स्वप्निल त्रिवेदी का एमबीए में आईआईएम केरल में हुआ चयन

by Tejas Khabar
रिटायर्ड प्रधानाचार्य के पौत्र स्वप्निल त्रिवेदी का एमबीए में आईआईएम केरल में हुआ चयन

औरैया। दिबियापुर में पूर्व प्रधानाचार्य व शिक्षक नेता मोहन कृष्ण त्रिवेदी के पौत्र तथा डीबीए औरैया के पूर्व महामंत्री अरुण कुमार त्रिवेदी के भतीजे स्वप्निल त्रिवेदी का चयन आईआईएम केरल में एमबीए में चयन होने पर जिले में अधिवक्ताओं, शुभचिंतकों ,नगर के लोगो ने खुशी ज़ाहिर की है। स्वप्निल त्रिवेदी संजय त्रिवेदी के पुत्र हैं। विदित हो कि स्वप्निल त्रिवेदी प्रारम्भ से ही पढ़ाई में मेधावी रहा है उसने डीएवी से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कालेज से बीएससी पास किया अब उसका चयन आईआईएम केरल में हुआ है |

यह भी देखें : जेवर से भरा गुम पर्स सहार पुलिस ने दो घंटे में खोजा

उसके चयन पर डीजीसी अभिषेक मिश्रा, एसपीओ पॉक्सो मृदुल मिश्रा, एडीजीसी चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, मुकेश पोरवाल, एडीजीसी अरविंद राजपूत, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव चतुर्वेदी, महामंत्री शैलेश चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष अशोक अवस्थी, सुनील दुबे, इंद्रपाल सिंह भदौरिया, पूर्व महामंत्री दारा शुक्ला, प्रदीप तिवारी, सुरेश मिश्रा एडवोकेट ,पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, अधिवक्ता सौरभ पाठक ,उप्र प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री,प्रधानाचार्य अशोक चतुर्वेदी, अरविन्द शुक्ला,दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा आदि ने हर्ष व्यक्त कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

You may also like

Leave a Comment