Tejas khabar

सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्मियों का किया गया सम्मान

सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्मियों का किया गया सम्मान
सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्मियों का किया गया सम्मान

सहार। गुरुवार को स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ का सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सम्मान समारोह का कार्यकम आयोजित हुआ। इसमें संगठन के पदाधिकारियों ने माध्यमिक विद्यालयों के आधा दर्जन सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्मियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि डाक्टर नरेंद्र त्रिपाठी सदस्य क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने शिक्षा के मंदिर में श्रृद्धा और उसकी गरिमा बनाए रखने पर जोर दिया। और कहा कि छात्र अपने माता पिता के सपने को साकार कर मन से शिक्षा ग्रहण करे । 12 घंटे अध्ययन करे , शिक्षक नई चीज छात्रों को सिखाए।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा ने कहा कि कर्मचारी समाज से वह सेवानिवृत नहीं हुए है समाज को आपकी आवश्यकता है ,अपना काम लगन पूर्वक करे ।छात्र देश के कर्णधार है।

यह भी देखें : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गुरु नारायण त्रिपाठी व उनकी सह धमिणी बिटोली देवी की प्रतिमाओं का अनावरण

विशिष्ट अतिथि जिले के प्रभारी जिला विघालय निरीक्षक कुलदीप वर्मा ने महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया । इसके अलावा संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष उत्तम कुमार शुक्ला ने
कहा कि संगठन का उद्देश्य साथी कर्मचारियों की समस्या को जानकर उनका हल खोजना और विशिष्ट कार्य करने वाले सेवानिवृत्त साथियों को सम्मानित करना है। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा ,संगठन के जिलाध्यक्ष रामावतार दिवाकर, विघालय के प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष अक्षय पांडेय,प्रधानाचार्य किशोर कुमार ,राधा रमण तिवारी आदि वक्ता रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि डा. त्रिपाठी ने सेवाकाल में विशिष्ट कार्य करने वाले आधा दर्जन सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्मियों को अंग वस्त्र, स्मृति चिंह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

यह भी देखें : सी विजिल एप से लोकतंत्र बनेगा मजबूत – एडीएम

वहीं मुख्य अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर छात्र छात्राओं को भी शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया । संचालन सुरेंद्र प्रकाश पाठक ने किया। इससे पूर्व कार्यकम का शुभारंभ मा सरस्वती की प्रतिमा पर पुस्प अर्चन व दीप प्रजवलित कर किया गया ।उधर संगठन के पदाधिकारियों व विघालय परिवार के सदस्यों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत मालार्पण ,शाल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

Exit mobile version