Tejas khabar

रिटायर्ड आईपीएस ने जिले के इतिहास से कराया रूबरू

रिटायर्ड आईपीएस ने जिले के इतिहास से कराया रूबरू

आयोजको एवं गणमान्य लोगो ने पूर्व कृषि राज्यमंत्री का जोरदार किया स्वागत

दिबियापुर (औरैया)। नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में दो जनपदों का इतिहास संजोए पुस्तक इटावा कल आज और कल के इतिहास से रूबरू कराया गया और सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। रिटायर्ड आईपीएस हरीश कुमार ने कार्यक्रम में पहुंचकर इटावा औरैया के इतिहास पर लिखी गई अपनी पुस्तक इटावा कल आज और कल के बारे में लोगो को रूबरू कराते हुए अपने संबोधन में कहा कि वह गांव जांसनगर के रहने वाले हैं तब इटावा जिला ही उनका जनपद था।

नौकरी के दौरान भी उनका जन्मभूमि से लगाव कम नही हुआ। जिले के विभाजन के बाद मेरा निवास औरैया जिले में आ गया दोनों जिलों में बड़ी संख्या में डाक्टर, इंजीनियर और अन्य विभागों में सरकारी नौकरी करने वाले लोग अपनी जन्मभूमि से दूर जाकर बस गए और काफी लंबे समय से उनका अपने जिले से संपर्क नही हुआ जिससे उनकी युवा पीढ़ी को जनपद के इतिहास की जानकारी नहीं हो रही थी। जबकि 454 कमीशन अधिकारी, तेरह जज और सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानी देने वाले दोनो जिलों के इतिहास को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का उद्देश्य लेकर तमाम व्यस्तता के बाबजूद भी उन्होंने पुस्तक को पूरा किया।

यह भी देखें : कृषक प्रशिक्षण वाहन को पूर्व कृषि राज्यमंत्री एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बताया कि इटावा औरैया के इतिहास पर लिखी गई 654 पेज की पुस्तक में जिले का भूगोल, बीहड़ और बागी समेत 25 चर्चित स्थलों की भी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है ताकि आने वाली पीढ़ी भी इतिहास को पढ़कर जानकारी हासिल करे। पुस्तक में औरैया जिले के महत्त्व का भी विशेष जिक्र किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में भी रिटायर्ड आईपीएस द्वारा लिखी गई पुस्तक की तारीफ की ।

यह भी देखें : रानीमहल के आसपास अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर

इससे पूर्व रिटायर्ड आईपीएस ने मुख्य अतिथि सहित कार्यकम संयोजक ,सहसंयोजक व आए हुए गणमान्य लोगो को पट्टिका,अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न ,मालार्पण कर सम्मानित किया। वही आयोजको ने मुख्य अतिथि सहित रिटायर्ड आईपीएस सहित विशिष्ट अतिथियों मालार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकम संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष ग्रीस तिवारी,सुरेश दोहरे,अर्पित सिंह चौहान,सौम्या राजपूत सहित कुलदीप दुबे,मोहन कृष्ण त्रिवेदी,मनमोहन सिंह सेंगर, डा अरविंद शुक्ला,उत्तम शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version