विभिन्न मांगों को लेकर सीएम के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन
औरैया। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन जनपद औरैया ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के साथ मुख्यमंत्री के लिए अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि सरकार सेवानिवृत कर्मचारियों एवं पेंशनर्स की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं के निस्तारण मामले में वादा खिलाफी कर रही है जिससे पेंशनर्स परेशान और चिंतित है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली एसोशिएशन की प्रमुख मांगों में शुमार है। पुरानी पेंशन समाप्त किया जाना सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हक पर सीधा कुठाराघात है।
यह भी देखें : भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर पार्टी की विशेषताएं एवं योजनाएं जन जन तक पहुंचाने का कार्य करे _ मानवेन्द्र सिंह चौहान
जिलाध्यक्ष श्री पांडे ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के हक अधिकार के लिए एसोशिएशन निरंतर संघर्ष कर रही है और ऐसे में सभी सेवानिवृत कर्मचारियों एवं पेंशनर्स की भी जिम्मेदारी है कि वह एसोशिएशन का हक अधिकार की लड़ाई में सहयोग करें। जिलाध्यक्ष श्री पांडे ने जिलाधिकारी को सौंपें ज्ञापन में सरकार के वायदे के मुताबिक कैशलैस उपचार की व्यवहारिक सुविधा उपलब्ध कराए जाने एवं सभी अस्पतालों में बजट उपलब्ध कराए जाने, चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति के बिलों के भुगतान में विलंब न किए जाने, वर्तमान में राशिकृत पेंशन भरपाई 7 साल 5 माह में होने के बावजूद 15 साल तक वसूली किए जाने।
यह भी देखें : स्काउट-गाइड का पांच दिवसीय राज्य स्तरीय जनजाति महोत्सव 6 अक्टूबर से
18 माह का फ्रीज्ड डीए तत्काल रिलीज किए जाने, एनपीएस लागू होने की तिथि के पूर्व चयनित कर्मचारियों को ओपीएस की सुविधा दिए जाने के साथ पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, प्रत्येक वर्ष 30 जून व 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक वेतन वृद्धि प्रदान किए जाने, पेंशनरों को 65, 70 व 75 वर्ष पर क्रमशः 5 प्रतिशत 10 प्रतिशत , 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि प्रदान किए जाने, दैनिक वर्क चार्ज तदर्थ सामयिक मानदेय संविदा कर्मी के रूप में की गई सेवाओं को जोड़े जाने, विभागाध्यक्ष व जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक माह समीक्षा बैठक किए जाने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति को आयकर से मुक्त किए जाने आदि 19 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपर जिलाधिकारी अब्दुल बासित को ज्ञापन सौंपा है।
यह भी देखें : राज्यपाल की अध्यक्षता में मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय का आठवाँ दीक्षांत समारोह सम्पन्न
इस धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने वालों में एसोशिएशन के जिला महामंत्री हरगोविंद सिंह गुप्ता जिला मंत्री फतेह बहादुर सिंह सेंगर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सोनी, दंगल सिंह भदौरिया, कमलेश तिवारी, अरविंद कुमार सोनी, अहिवरन सिंह वर्मा, गंगा नारायण शाक्य, नूर हसन, नरेंद्र सिंह कुशवाह, प्रमोद चंद्र त्रिपाठी, रमेश चंद्र दिवाकर, संतोष कुमार तिवारी, अनिल कुमार त्रिपाठी, एस के चौधरी, रामनाथ त्रिपाठी, आरके वर्मा, राधेश्याम शाक्य, रामसेवक, बदन सिंह यादव, रामाधार सिंह गौर, राधा कृष्ण आदि पेंशनर्स प्रमुख रूप से शामिल थे।