Tejas khabar

राज्यसभा के 19 सीटों के चुनाव परिणाम घोषित

Results of 19 Rajya Sabha election results declared
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

नई दिल्ली: राज्यों में कल राज्य सभा की 19 सीटों के लिए चुनाव हुआ। इनमें गुजरात की चार सीटों में से तीन पर सत्‍तारूढ भारतीय जनता पार्टी के अभय भारद्वाज, रमिलाबेन बारा और नरहरि अमीन ने जीत हासिल की। चौथी सीट पर कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल को जीत मिली।

राजस्थान की तीन सीटों में से दो पर कांग्रेस और भाजपा को एक सीट पर जीत हासिल हुई। मध्यप्रदेश में भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी जबकि कांग्रेस से दिग्विजय सिंह ने जीत हासिल की। झारखंड में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख शिबू सोरेन निर्वाचित घोषित किए गए।

आंध्र प्रदेश से राज्‍यसभा की सभी चारों सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस के उम्‍मीदवार विजयी हुए हैं। पार्टी के उम्‍मीदवार पिल्‍ली सुभाष चन्‍द्र बोस, मोपीदेवी वेंकट रमणा राव, अला अयोध्‍यारामी रेड्डी और परिमल नटवानी राज्‍यसभा के लिए चुने गये हैं।

यह भी देखें…घर पर ही रोजगार देने के मिशन में जुटी मोदी सरकार

मणिपुर में भाजपा उम्‍मीदवार लीशेम्‍बा सनाजाओबा राज्‍य सभा की एक मात्र सीट के लिए निर्वाचित घोषित हुए हैं। मुख्‍यमंत्री एन बीरेन्‍द्र सिंह ने नवनिर्वाचित सदस्‍य को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने भाजपा के नेतृत्‍व वाली सरकार को सहयोग और स्‍नेह दिया है। उन्‍होंने कहा कि चुनाव से पता चलता है कि सरकार के पास स्‍थाई सरकार के लिए पर्याप्‍त बहुमत है।मिजोरम में मिजोरम नेशनल फ्रंट-एमएनएफ के उम्‍मीदवार वनलालवेना को निर्वाचित घोषित किया गया।

कर्नाटक में पहले ही सभी चारों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। यहां से पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, भाजपा के इरन्ना कड़डी और अशोक गस्ती राज्य सभा के लिए चुने गए। अरुणाचल प्रदेश से भाजपा उम्मीदवार नबाम रेबिया भी पहले ही निर्विरोध चुन लिये गए थे।

यह भी देखें…मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज पूरी तरह कर्ज मुक्त हुई

Exit mobile version