Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया शिकायतों का एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें: एसडीएम

शिकायतों का एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें: एसडीएम

by
शिकायतों का एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें: एसडीएम
शिकायतों का एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें: एसडीएम

बिधूना| तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान तहसील दिवस में कुल 54 शिकायतें आयी जिनमें एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका| उपजिलाधिकारी ने सभी शिकायतों का 1 सप्ताह के अंदर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण किए जाने के कड़े निर्देश दिए | इस अवसर पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मोहन शर्मा ने हरचंदपुर रजवाह में दबंगों द्वारा जगह-जगह बंधा लगाकर पानी रोके जाने की शिकायत की| कहा पानी रोके जाने के चलते किसानों की धान की खड़ी फसल तबाह हो रही है |

यह भी देखें :इटावा में आशा फाउंडेशन के नाम से फर्जीवाडा करने में दो भाई गिरफ्तार

एसडीएम राशिद अली खान ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बंधे खुलवा कर दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए| बिधूना के आर्य नगर निवासी नीलम गुप्ता पत्नी पवन गुप्ता ने भूमि पर परिवार के लोगो द्वारा जबरिया कब्जा किये जाने का आरोप लगाते हुये शिकायत की जिस पर तहसीलदार गौतम सिंह ने जांच के आदेश दिये हैं। पुरवा पट्टी निवासी चरन सिंह ने राशन विक्रेता पर अंगूठा लगवाने के बावजूद भी राशन न दिए जाने का आरोप लगाया| एसडीएम ने पूर्ति विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने को कहा|

उड़ेलापुर निवासी सुंदरलाल पुत्र जमादार ने पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिए जाने की शिकायत की एसडीएम ने पैमाइश कर पट्टे की भूमि को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराए जाने के कानूनगो ,लेखपाल को कडे निर्देश दिये | एरवाकटरा क्षेत्र के ग्राम बढ़िन निवासी बेचेलाल ने प्रधान सचिव पर अपात्रों को आवास आवंटित किए जाने का आरोप लगाया| उप जिलाधिकारी राशिद अली खान ने सभी शिकायतों को सुनकर उनके एक सप्ताह के भीतर निस्तारण किए जाने के कड़े निर्देश |

यह भी देखें :बच्चों की देखभाल और अच्छी शिक्षा के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

इस अवसर पर तहसीलदार गौतम सिंह नायब तहसीलदार बंदना सिंह कुशवाह नायब तहसीलदार अभिनव वर्मा ने भी पीड़ितों की शिकायतें सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए| वही शिकायतों का पंजीकरण काउंटर पर पंजीकरण न किए जाने को लेकर कई बार फरियादियों ने हंगामा किया। इस दौरान कुछ फरियादियों ने पंजीकरण न किये जाने का भी आरोप लगाया ।

यह भी देखें :औरैया में तमंचा सहित टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार,14 आपराधिक मामले दर्ज

You may also like

Leave a Comment