सपा की बी टीम के रूप में काम करने का लगा आरोप
औरैया । आम आदमी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व की नीतियों से असंतुष्ट होकर औरैया जिले की पूरी कार्यकारिणी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है इसी के साथ निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने प्रदेश नेतृत्व में केजरीवाल की नीतियों से भटकने का आरोपी लगाया, वही पार्टी की जिला प्रभारी ने कहा कि पार्टी की जिला कार्यकारिणी पहले से बन गए ना कोई अध्यक्ष है ना सच है आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सोमेंद्र पोरवाल ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पूरी जिला कार्यकारिणी आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही है ।
यह भी देखें : वर्षों बाद भी दिखते हैं फाइलेरिया के लक्षण : सीएमओ
उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रदेश संगठन पार्टी के मुखिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से भटक गया है वह प्रदेश में सपा की बी टीम के रूप में काम कर रहा है जिससे पार्टी के कार्यकर्ता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। कहा कि हम कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत और लगन से संगठन के मजबूत करने का काम किया इसको अनदेखा कर हम कार्यकर्ताओं को अपमानित करने का काम किया गया है।
यह भी देखें : कुपोषण मुक्ति को गांव-गांव लगी पोषण पाठशाला
प्रदेश में अनुभवी लोगों को संगठन की जिम्मेदारी दे दी गई आंध्र प्रदेश प्रभारी संजय सिंह पर भी आरोप लगाया कि वह भी किसी कार्यकर्ता की कोई बात नहीं सुनते यहां तक उन लोगों के फोन तक रिसीव नहीं करते हैं। जिसके चलते वह है पूरी कार्यकारिणी समिति पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।त्यागपत्र में जिला उपाध्यक्ष हरी किशन पोरवाल सह जिला प्रभारी सत सिंह जिला सचिव हर्षद पवार राहुल प्रजापति विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र कुमार विधानसभा महासचिव अनिल कुमार यादव व जिला मीडिया प्रभारी पंकज सिंह राणावत के भी हस्ताक्षर है।