Home » गुमशुदा युवती को लाने के लिए परिजनों से मांगे रिजर्वेशन के पैसे

गुमशुदा युवती को लाने के लिए परिजनों से मांगे रिजर्वेशन के पैसे

by
गुमशुदा युवती को लाने के लिए परिजनों से मांगे रिजर्वेशन के पैसे

थाना प्रभारी लाइन हाजिर

बेला। थाना क्षेत्र के बर्रुकुलासर निवासी मुस्कान पुत्री सिपाही लाल अपने घर से 29 मई को गायब हो गयी थी। जिसकी गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र थाना बेला में उनके पिता सिपाही लाल ने दिया था। जिस पर तत्कालीन थाना प्रभारी ने गुमशुदगी दर्ज कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। करीब डेढ माह बाद गायब हुई लड़की का वीडियो 17 जुलाई को सोशल मीडिया इंटरनेट पर प्रसारित होने पर वीडियो में बताया गया कि वह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में है। .मामले की जानकारी पर परिजनों ने थाना प्रभारी बेला को सूचना दी।

यह भी देखें : जायंट्स ग्रुप ऑफ दिबियापुर सहेली ने निकाली स्कूल चलो अभियान रैली

परिजनों ने आरोप लगाया की थाना प्रभारी बेला जय प्रकाश पाल द्वारा पश्चिम बंगाल जाने और वहां से लड़की बरामद करने के लिए ट्रेन का रिजर्वेशन करने के लिए 4000 रुपए की मांग की गई। परिजनों ने मामले की जानकारी बेला निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी त्रिवेदी को दी जेपी त्रिवेदी द्वारा समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण को मामले से अवगत कराया गया। समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मंत्री असीम अरुण द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस कप्तान औरैया से मामले की शिकायत की गई। जांच में दोषी पाए जाने पर तत्कालीन बेला थाना प्रभारी जय प्रकाश पाल पर लाइन हाजिर की कार्रवाई की गई।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News