Home » क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जल्द शुरू होगा रिसर्च प्रोजेक्ट – कुलपति

क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जल्द शुरू होगा रिसर्च प्रोजेक्ट – कुलपति

by
क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जल्द शुरू होगा रिसर्च प्रोजेक्ट – कुलपति

क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जल्द शुरू होगा रिसर्च प्रोजेक्ट – कुलपति

  • यूपी आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर हुआ गहन मंथन

इटावा टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई में कुलपति डॉ प्रभात कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) की कोर कमेटी की बैठक हुई | बैठक में क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने पर गहन मंथन हुआ । डॉ प्रभात कुमार ने कहा जनपद इटावा को टीबी मुक्त बनाने के लिए भरसक प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के माध्यम से मैन पावर तथा कंज्यूमैंबिल उपलब्ध नहीं होता तब तक विश्वविद्यालय द्वारा इस मामले में पूरा सहयोग किया जाएगा | कुलपति ने बताया कि क्षय उन्मूलन के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई व शीघ्र क्षय उन्मूलन कार्यक्रम पर रिसर्च प्रोजेक्ट की भी शुरुआत की जाएगी | राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की कोर कमेटी की बैठक में केजीएमयू रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष व नार्थ जोन टास्क फोर्स के चेयरमैन प्रोफेसर डॉ सूर्यकांत भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि क्षय उन्मूलन के लिए हमें चौतरफा काम करना होगा। इसके लिए टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लिया जाए फैकल्टी तथा पैरामेडिकल स्टाफ को एसटीडीसी (आगरा) पर समय-समय पर ट्रेनिंग दिलाई जाए जिससे वह प्रशिक्षित होकर बेहतर काम कर पाएं। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा भरसक प्रयास किया जाएगा व एनएचएम की तरफ से मैन पावर जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए।

यह भी देखें: हप्ते में एक दिन अधिकारी ऑफिस पैदल जायेंगे डीऍम ने की शुरुआत

डॉ सूर्यकांत ने कहा कि क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रिसर्च प्रोजेक्ट (क्षय उन्मूलन) पर विश्वविद्यालय की एक थिसिस को 30,000 रुपये तक का अनुदान भी प्रदान किया जाएगा साथ ही जो भी संभव सहयोग की आवश्यकता होगी वह मेरे द्वारा प्रदान की जायेगी । इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ सूर्यकांत को डॉ रमाकांत और डॉ आदेश कुमार ने सम्मानित किया | बैठक का संचालन करते हुए क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के वाइस चेयरमैन व रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभागाध्यक्ष (उ.प्र.आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय) डॉ आदेश कुमार ने कहा कि वर्ष 2025 तक टीबी के खात्मे के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं । हम जरूर इस प्रयास में सफल होंगे और इटावा जनपद ही नहीं पूरा भारत एक दिन टीबी मुक्त होगा। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस पी सिंह, डीटीओ डॉ शिवचरण हेंब्रम, डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट डॉ लक्ष्मी,को-नोडल ऑफिसर डॉ एन पी सिंह एवं अमित सिंह, अन्य कोर कमेटी सदस्य डॉ राजेश यादव,डॉ रवि रंजन, डॉ मनोज कुमार, डॉ सुनील कुमार ,डॉ वैभव कांति, डॉ ग्रंथ कुमार, डॉ आशीष कुमार गुप्ता, डॉ आदित्य ,डॉ श्वेता एस कुमार, डॉ प्रशांत यादव व एनटीईपी से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

यह भी देखें: संत विवेकानंद के हजारों छात्र छात्राओं ने एक स्वर में गाया विजय विश्व तिरंगा प्यारा हमारा

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News