औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र में 65 फुट गहरे कुंए में गिरे युवक को पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन कर कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की है।
यह भी देखें :इटावा में अपनी पत्नी से बात करने पर व्यापारी ने ही की थी अपने कर्मचारी की हत्या
पुलिस सूत्रों से शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम सतहरी निवासी विपिन कुमार उर्फ बुच्ची (30) पुत्र बालेश्वर प्रसाद बीती शाम गांव में ही स्थित करीब 65 फीट गहरे कुंए में गिर गया था, जिसकी जानकारी करीब 8 बजे पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजीतमल कमलेश नरायन पाण्डेय, थाना प्रभारी सुदीप मिश्रा मय अग्निशमन वाहन व पुलिस बल के साथ घटना मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा कुएं में लालटेन डालकर जहरीली गैस के होने का परीक्षण किया गया तथा कुंए में पानी की बौछार कर जनता के सहयोग से करीब 03 घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद विपिन कुमार को कुएं से बाहर निकालकर एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा गया जोकि अब पूर्णतः स्वस्थ है। पुलिस द्वारा किये गये इस मानवीय कार्य की आम-जनमानस द्वारा प्रशंसा की जा रही है।
यह भी देखें :औरैया में 5 सैकड़ा दिव्यांगों की जरूरतें होंगी पूरी, जल्द मिलेंगे सहायता उपकरण