Tejas khabar

औरैया में कुएं में गिरी गाय का रेस्क्यू

औरैया में कुएं में गिरी गाय का रेस्क्यू

औरैया में कुएं में गिरी गाय का रेस्क्यू

औरैया। जिले के अछल्दा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामपुर वैश्य में मंगलवार रात्रि एक गाय कुएं में गिर गई। गहराई ज्यादा होने के चलते वह कुएं से बाहर नहीं निकल सकी। ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम प्रधान ने रेस्क्यू टीम बुलाकर गाय को कुएं से बाहर निकलवाया l गांव के बाहर बने तालाब के पास एक पुराना कुंआ है, ऊपर से कुंआ खुला हुआ है। किसी तरह रात्रि में गाय उस कुएं में गिर गई। सुबह रवी ठाकुर एवं रामगोपाल बाल्मीक ने कुएं में आवाज आने पर देखा तो उसमें गाय पड़ी हुई थी।

यह भी देखें : राइजिंग क्वींस की अध्यक्षा रितु चंदेरिया ने स्कूल में किया पौधरोपण,छात्रों को किया जागरूक

उन्होंने इस बात की सूचना ग्राम प्रधान राजीव कुमार शास्त्री को दी। प्रधान तथा ग्रामीणों ने गाय निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन असफल          रहे। बाद में खण्ड विकास अधिकारी सतीश मिश्रा को इसकी जानकारी दी गई, तब उन्होंने औरैया फायर विभाग के वीरेंद्र यादव एवं भानु प्रताप          को बुलवाया।  हायर विभाग की रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों की मदद से गाय को सकुशल कुएं से बाहर निकलवाया। इस दौरान मौके पर पंचायत            सेक्रेटरी गोरवेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी देखें : फफूंद स्टेशन के निकट 65 वर्षीय अधेड़ महिला की ट्रेन से कटकर मौत ,शिनाख्त नहीं

Exit mobile version