Tejas khabar

प्रतिनिधि उघोग व्यापार मंडल ने 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नगर पंचायत के चेयरमैन, ईओ को सौंपा

औरैया, दिबियापुर: नगर पंचायत दिबियापुर के समस्त 15 वार्डों में व्याप्त जनसमस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिनिधि उघोग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने 10 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन नगर पंचायत कार्यालय में जाकर सौंपा । चेयरमैन अरविंद पोरवाल व अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव ने 45 दिनों में समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है । प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सौंपे गए ज्ञापन पत्र में मांग रखी कि नगर में बने ओवर ब्रिज पर दोनों ओर सीढ़ियों के निर्माण, ओवर ब्रिज पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था, नगर के प्रमुख स्थानों पर सी सी टी वी कैमरे लगवाने, नगर के प्रमुख स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था करवाने, नगर के प्रमुख स्थानों पर बन्दरों व आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने,नगर में प्रमुख स्थानों पर पेयजल की समस्या से निजात दिलाने, भगवतीगंज स्टेशन रोड़ पर छतिग्रस्त सड़क का निर्माण कार्य कराया जाये, नगर में पार्किंग की उचित व्यवस्था हो जिससे मुख्य बाजारों में लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिल सके।

ज्ञापन देने में नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज, महामंत्री राजेश कुमार सोनी राजाभैया,जिला सचिव राजेश पोरवाल,नवीन पोरवाल,संजीव गुप्ता,प्रदीप दुबे,अमित पोरवाल,अजय पोरवाल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version