दिबियापुर। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज के निवास पर बीती शाम संगठन के पदाधिकारियों और वार्षिक सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर फूलों की होली खेलकर बड़े ही धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया। कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों ने व्यापार एवं नगर से संबंधित समस्याओं के साथ नगर की प्रमुख गंभीर समस्या नहर जाम पर भी चर्चा हुई।
यह भी देखें : योगी के शपथ लेते ही भूमाफियों में मचा हड़कम्प
नगर महामंत्री राजेश सोनी राजाभैया ने संगठन की मजबूती एवं सक्रियता पर भी काफी चर्चा की एवं नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज ने बताया कि नगर एवं व्यापारियों से सम्बंधित समस्याओं के लिये अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला उपाध्यक्ष राजेश पोरवाल आराधना ने की और कार्यक्रम में संजीव गुप्ता,शम्मी सोनी,अजय पोरवाल,राहुल गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।