अछल्दा (औरैया)। अछल्दा रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार दोपहर 4:45 बजे फाटक बंद हुआ और रेलवे फाटक देर से खुलने पर लंबा जाम लग गया । क्रॉसिंग के दोनों तरफ जाम लग गया। लंबे जाम में लोग फंसे रहे। पैदल निकल रहे राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। करीब 40मिनट तक लोग जाम में फंसे रहे। दिल्ली-हावड़ा रूट के अछल्दा रेलवे क्रॉसिंग दोपहर 4:45 बजे गेट बंद हुआ, जिसके बाद देर तक गेट नहीं खोला गया। इसके चलते अछल्दा-फफूंद-बिधूना मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
यह भी देखें : गेल डीएवी में तीन दिवसीय शिक्षक कार्यशाला में अभिनव और तनाव रहित शिक्षा पद्धति पर दिया गया जोर
लगभग 40 मिंट फाटक बंद रहने के बाद गेट दोपहर 05:25 बजे गेट खोला गया। गेट खुलते ही बड़े वाहनों के आगे मोटरसाइकिलों का काफिला निकल पड़ा, जिससे बड़े वाहन अपनी जगह से भी नहीं हिल सके। वहीं, जाम के चलते पैदल निकल रहे राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन आने के चलते गेट जल्दी बंद कर दिया गया। उसके बाद जब दोबारा गेट खोला गया तब सभी वाहनों को निकाला गया। इस बीच 40 मिनट तक लंबा जाम लगा रहा।