तेजस ख़बर

औरैया में डीएम आवास का निर्माण ठप मिलने पर ठेकेदार पिता-पुत्र पर रिपोर्ट

औरैया में डीएम आवास का निर्माण ठप मिलने पर ठेकेदार पिता-पुत्र पर रिपोर्ट

औरैया में डीएम आवास का निर्माण ठप मिलने पर ठेकेदार पिता-पुत्र पर रिपोर्ट

औरैया।यूपी के औरैया जिले में जनपद मुख्यालय ककोर में पिछले 2 सालों से कलेक्ट्रेट के निकट निर्माणाधीन जिलाधिकारी आवास का निर्माण कार्य ठप मिलने पर लोक निर्माण विभाग के अभियंता की तहरीर पर निर्माण एजेंसी के प्रबंध निदेशक कानपुर निवासी पिता-पुत्र के खिलाफ दिबियापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने गत दिवस देर रात करीब 9:30 बजे निर्माणाधीन डीएम आवास का निरीक्षण किया था। मौके पर उन्हें कोई कार्य निर्माणाधीन स्थिति में नहीं मिला |

यह भी देखें : शिक्षा अधिकारियों के साथ प्रधानाचार्य परिषद ने बैठक कर समस्याओं के संबंध मे कराया अवगत

जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने एवं मामले में कार्यवाही करने का निर्देश दिया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए दिबियापुर थाने में प्राथमिकी दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जिलाधिकारी आवास का निर्माण कर रही कंपनी एमएचपीएल सिविल लाइंस कानपुर के एमडी पीयूष अग्रवाल एवं उनके पुत्र प्रणीत अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बता दें कि वर्ष 2021 में तत्कालीन जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा के कार्यकाल में जिलाधिकारी आवास का निर्माण शुरू हुआ था।डीएम आवास कैम्प कार्यालय के साथ ही अभी तक चहारदीवारी का निर्माण भी अधूरा पड़ा है।

Exit mobile version