Tejas khabar

दंपत्ति व दो अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट

दंपत्ति व दो अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट

दंपत्ति व दो अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट

अयाना। अयाना थाना क्षेत्र के सेंगनपुर कैथौली मार्ग पर संदिग्ध हालत में मिले घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद भाई ने नामजद दंपत्ति व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया। अयाना थाना क्षेत्र के कैथौली निवासी प्रदीप दुबे ने थाना पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसका भाई सतीश उर्फ अटल दुबे ट्रक चालक था। उसने रामपुर प्रताप सिंह निवासी अनिल व उसकी पत्नी जशोदा को लाखों रुपये उधार दे रखे थे। वह करीब एक माह से अपने पैसों की उक्त लोगों से मांग कर रहा था। 11 नवंबर

यह भी देखें: आयुष्मान’ वृतचित्र एचआईवी पॉजिटिव किशोरों की कहानी

को भाई कस्बा बाबरपुर निवासी पवन दुबे के यहां गया था। देर रात वापस लौटने के दौरान सेंगनपुर कैथौली मार्ग पर कैथौली गांव से एक किलोमीटर पहले कूड़ाजाग के पास आरोपी अनिल उसकी पत्नी जसोदा व दो अज्ञात लोगों ने उसे रोका। तभी अनिल ने ईंट से उसके सिर पर प्रहार कर दिया।जिसमें भाई बुरी तरह घायल हो गया। सैफई में इलाज से दौरान 14 नवंबर को उसके भाई की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुनियोजित तरीके से रोककर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी भोला प्रसाद रस्तोगी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Exit mobile version