Tejas khabar

बसपा जिला पंचायत सदस्य व भाई पर मारपीट व छेड़खानी की रिपोर्ट

बसपा जिला पंचायत सदस्य व भाई पर मारपीट व छेड़खानी की रिपोर्ट

बसपा जिला पंचायत सदस्य व भाई पर मारपीट व छेड़खानी की रिपोर्ट

औरैया। जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर के कलेक्ट्री रोड पर परचूनी की दुकान चलाने वाली एक महिला की तहरीर पर सहार क्षेत्र से बसपा के जिला पंचायत सदस्य अर्पित यादव उनके भाई व कार चालक समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी किए जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है। आरोप है कि महिला दुकानदार ने डिस्पोजल ग्लास नहीं दिए जिस पर महिला और उसकी बेटियों के साथ मारपीट व अभद्रता की गई। पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी देखें: पल्स पोलियो अभियान की सफलता को निकली जन जागरूकता रैली

दिबियापुर के कलेक्ट्री रोड पर ही रहने वाले जिला पंचायत सदस्य अर्पित यादव तथा उनके भाई अंकित यादव,कार चालक सेवाराम बाथम व शिवम यादव पर आरोप है कि उक्त लोगों ने महिला दुकानदार द्वारा डिस्पोजल ग्लास न देने पर अभद्रता की गई। रिपोर्ट के अनुसार महिला की बेटियों को भी निशाना बनाया गया। इसी दौरान बचाने के लिए महिला का पति आ गया तो उसके ऊपर सरिया से चोट की गई जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी देखें: औरैया में पात्रों को आयुष्मान कार्ड देने के लिए 15 से 30 सितंबर तक चलेगा विशेष अभियान

Exit mobile version