तेजस ख़बर

फुट पाथ व नाली के ऊपर से अतिक्रमण हटा ले,आज से फिर चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

नाली के बाहर से अतिक्रमण हटा ले,आज से फिर चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

फुट पाथ व नाली के ऊपर से अतिक्रमण हटा ले,आज से फिर चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

दिबियापुर। नगर पंचायत दिबियापुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान निरन्तर चलेगा, तथा दोबारा अतिक्रमण न हो इसकी भी निरन्तर निगरानी की जायेगी। यह जानकारी नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव दी है उन्होंने मुनादी के जरियेसमस्त नागरिकों ,व्यापारी, दुकनदारो को जानकारी दी है कि बीते 9 मई को उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये नाला के ऊपर अतिक्रमण न करे, और जिन लोगों के द्वारा सड़क के किनारे बने नाला के ऊपर अतिक्रमण किया है वह तत्काल हटा ले, तथा ठेले व रेडी वाले दुकनदार ओबरब्रिज के नीचे बने बेण्डर जोन में अपने ठेले व रेडी लगाना सुनिश्चित करे।

यह भी देखें : किशोर ने खाया जहर हालत गंभीर उपचार के लिए भेजा गया बाहर

इसके लिये 23 मई की दोपहर 12 बजे तक का समय दिया गया है । साथ ही जिन लोगो ने ओबरब्रिज के नीचे बने बेण्डर जोन में सीमेन्ट, बालू, ईट इत्यादि रखकर अतिक्रमण किया है वह तत्काल हटा ले। अन्यथा की स्थिति में पुलिस बल के सहयोग से सारा सामान जब्त कर लिया जायेगा और निर्धारित जुर्माना भी बसूल किया जायेगा। जिसके लिये आप स्वयं जिम्मेदार होगें। अतिक्रमण हटाओ अभियान 23 मई से अपरान्ह 2 बजे से फिर से चलाया जायेगा और यदि कोई व्यक्ति अतिक्रमण हटाये गये स्थान पर दोबारा अतिक्रमण करते हुये पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। और निर्धारित जुर्माना भी बसूल किया जायेगा।

Exit mobile version