Home » झमाझम बारिश से उमस से राहत,खेतों में चहल पहल

झमाझम बारिश से उमस से राहत,खेतों में चहल पहल

by
झमाझम बारिश से उमस से राहत,खेतों में चहल पहल

झमाझम बारिश से उमस से राहत,खेतों में चहल पहल

लखनऊ। लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश में पूरी तरह सक्रिय मानसून से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है वहीं ग्रामीण्र अंचलों में किसानों के मुरझाये चेहरे खिल गये है और खेतों में चहल पहल बढ़ गयी है। प्रदेश के अधिसंख्य क्षेत्रों में पिछले तीन दिनो से रूक रूक कर बारिश का सिलसिला जारी है। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन पर बुरा प्रभाव पड़ा और निचले इलाकों में जल जमाव से लोगों को छतों पर शरण लेने पर मजबूर होना पड़ा। बारिश के चलते कई स्थानों पर पेड़ गिरने की घटनाये सामने आयी वहीं बिजली आपूर्ति बाधित होने से कई क्षेत्र अंधेरे की आगोश में समाये हुये हैं।

यह भी देखें : सादाबाद में देर रात डंपर ने कावंड़ियों को रौंदा, छह की मौत, योगी ने जताया शोक

बारिश के बीच खेतों में धान रोपाई का काम पूरे जोर शोर से जारी है। बच्चे,बुजुर्ग और महिलायें इस काज में पूरी तरह जुटे हुये हैं। हालांकि खेतों में    पानी भरने से सब्जी और फूलों की खेती में मुश्किलें सामने आने लगी है,नतीजन शहरी इलाकों मे स्थित मंडियों में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं मौसम विभाग के अनुसार बारिश का मौजूदा दौर कम से कम अगले 48 घंटों तक जारी रहने का अनुमान है। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानो पर जबकि पश्चिम के अधिसंख्य इलाकों में जोरदार बारिश के आसार हैं।

खेतों में चहल पहल

खेतों में चहल पहल

विभाग ने बारिश के दौरान खेतों की ओर रूख करने से बाज आने की चेतावनी दी है और बिजली चमकने की दशा में पेड़ की छांव में जाने से बचने अथवा खुले में घूमने से परहेज करने को कहा है। पिछले 24 घंटे में इटावा में 17 सेमी,लखीमपुर खीरी के धौरहरा में 10 सेमी,औरैया में नौ सेमी,गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में आठ सेमी बारिश हुयी। इसके अलावा गोरखपुर,अंबेडकरनगर,मैनपुरी,महाराजगंज,लखनऊ, आजमगढ़ और बहराइच में पांच सेमी से अधिक वर्षा रिकार्ड की गयी। बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गयी।

यह भी देखें : औरैया के समाजसेवियों ने अभियान चलाकर 48 टन कूड़ा कचरा यमुना में जाने से रोका

गोरखपुर,वाराणसी और कानपुर मंडल में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आयी वहीं लखनऊ,आगरा,झांसी में कोई विशेष तब्दीली नजर नहीं आयी।शाहजहांपुर में राज्य में सबसे अधिक 36 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया वहीं इटावा में सबसे कम 19.2 डिग्री तापमान रात मं दर्ज किया गया।गोण्डा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के कौड़िया बाजार थानाक्षेत्र के भरथा इटहिया गांव में शुक्रवार को बिजली गिरने से एक महिला की मृत्यु हो गयी जबकि दो बच्चे घायल हो गये। इटावा में मूसलाधार बरसात से मैनपुरी इटावा अंडरब्रिज पर करीब 15 फुट के आसपास पानी भरने से आवागमन ठप हो गया।

इटावा में मूसलाधार बरसात

इटावा में मूसलाधार बरसात

इस बीच एक ट्रक के पानी मे फंस जाने से करीब तीन घंटे तक चालक परिचालक छत पर बैठ कर अपनी जान बचाने की गुहार लोगो से लगाते रहे।  बाद में दमकल कर्मियो ने राहत कार्य चला कर दौनो फंसे हुए चालक परिचालक को सीढी के जरिये पानी से बाहर निकाला । इटावा मुख्यालय पर स्थिति डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय परिसर भी पानी से पूरी तरह से सराबोर हो गया। मरीजो तीमारदारो के अलावा डाक्टरो आदि को अस्पताल मे पहुंचने मे खासी मुश्किले आई। इटावा का विकास भवन भी बरसाती पानी से लबालब हो गया।

यह भी देखें : तीन महीनों में महिला अपराध में दोषी 328 को मिली उम्रकैद

यह भी देखें : स्कूलों में लगे वाहनों की जांच की जाए, जो अनफिट मिलें उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाए

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News