औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में उप जिलाधिकारी अजीतमल रामअवतार की अध्यक्षता में ग्राम सिकरोड़ी में राहत चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें बाढ़ से होने वाली जनहानियों को रोकने / न्यूनीकृत करना तथा ग्रामीण स्तर तक आम जनमानस को सम्भावित बाढ़ के दुष्प्रभावों के बारे में व भविष्य में घटित होने वाली आपदाओं के प्रति जागरूक कर समुदाय का क्षमता वर्धन किया गया। उपजिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को बाढ़ आने के पूर्व ही समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल, एडीओ पंचायत, पशु चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
उप जिलाधिकारी अजीतमल की अध्यक्षता में ग्राम सिकरोड़ी में राहत चौपाल का हुआ आयोजन
56