तेजस ख़बर

वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री को बिठाने गए स्वजन कोच का दरवाजा लाक से फंस गए

वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री को बिठाने गए स्वजन कोच का दरवाजा लाक से फंस गए
वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री को बिठाने गए स्वजन कोच का दरवाजा लाक से फंस गए

पाता स्टेशन पर काशन होने के कारण ट्रेन रुकने पर उन्हें उतारा गया

दिबियापुर । कानपुर सेंट्रल पर वंदे भारत एक्सप्रेस में शुक्रवार देर शाम यात्री को बिठाने गए स्वजन कोच का दरवाजा लाक होने से फंस गए। इस बीच ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो गई। पाता स्टेशन पर काशन होने के कारण ट्रेन रुकने पर उन्हें उतारा गया।

कानपुर के चकेरी निवासी रविपाल, जसवीर व उनकी पत्‍‌नी मनप्रीत कौर पिंकी अपनी भांजी गौरी को छोड़ने शुक्रवार शाम कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे। कोच में उसे बिठाने के बाद वह लोग बातचीत करने लगे, तभी गेट लाक होने पर सभी फंस गए। घबराए परिवारीजन ने कोच अटेंडेंट को घटना बताई, लेकिन उसने नीचे उतारने से इन्कार कर दिया। ट्रेन के गार्ड को जानकारी दी गई। इस बीच औरैया के पाता स्टेशन पर लगे काशन में ट्रेन रात करीब आठ बजे रुक गई। यह काशन ट्रैक मरम्मत के चल रहे कार्य की वजह से लगा था।

यह भी देखें : शिक्षकों को ज्वाइन कराने के लिए कॉलेज प्रबंधकों को 3 दिन की मोहलत

ट्रेन रुकने पर कोच का लाक खुल गया। करीब दो मिनट तक ट्रेन रुकी रही। इसके बाद गंतव्य की ओर रवाना हो गई। कोच में फंसे लोगों को उतारा गया। इस बीच स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के कास्टेबल ने पूरी बात फंफूद पोस्ट के उप निरीक्षक गुड्डू कुमार को बताई। उन्होंने बताया कि सभी को स्टेशन पर लाकर पूछताछ के बाद कागजी कार्रवाई कर घर भेज दिया गया। पूरे मामले की जाच की जा रही है।

यह भी देखें : छात्र-छात्राओं को भविष्य के प्रति जागरूक होना चाहिए – एसपी

Exit mobile version