वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
इटावा | थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत सुभाष नगर का रहने वाला छात्र आयुष उम्र लगभग 13 वर्ष 22 तारीख की शाम से लापता हो गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। छात्र आयुष के पिता विजय कुमार ने बताया कि उनका पुत्र जोकि घर से 22 तारीख को लगभग 7:00 बजे घर के पास में बाजार आया था |
यह भी देखें : व्यापारियों से की व्यापार मंडल ने अपील की
काफी समय तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की परंतु काफी खोजबीन के बाद उसका पता नहीं लगा पर उन्होंने अपनी रिश्तेदारी उसके दोस्तों में पता किया वहां पर भी उनका पुत्र नहीं मिला पुत्र के गुम हो जाने से मां वर्षा देवी का रो रो कर बुरा हाल है पूछने पर उन्होंने बताया कि घटना की तहरीर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई है परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है ।