Home देशदिल्ली नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जनवरी 2022 तक रोक

नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जनवरी 2022 तक रोक

by
नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जनवरी 2022 तक रोक
नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जनवरी 2022 तक रोक

नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने गुरूवार को ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर निधारित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 31 जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया है।

यह भी देखें : भारत- रूस ने किये 28 समझौते, सैन्य सहयोग को दिया अभूतपूर्व विस्तार

डीजीसीए ने बताया कि कार्गो उड़ानों और डीजीसीए द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। डीजीसीए ने आज यहां जारी परिपत्र में कहा, “हालांकि सक्षम प्राधिकारी द्वारा मामले के आधार पर चयनित मार्गों पर निधारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।”

यह भी देखें : रूसी राष्ट्रपति भारत के दौरे पर, पीएम मोदी ने कहा रूस जैसा दोस्त दूसरा नहीं

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 26 नवंबर को 15 दिसंबर से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन ओमीक्रोन के प्रसार को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रालय को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की सलाह दी।

डीजीसीए ने कोविड महामारी के मद्देनजर पिछले वर्ष 23 मार्च 2020 से निर्धारित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी थी।

You may also like

Leave a Comment