Tejas khabar

यू पी सी ए के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों के पंजीकरण प्रारंभ

यू पी सी ए के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों के पंजीकरण प्रारंभ
यू पी सी ए के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों के पंजीकरण प्रारंभ

इटावा | जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन जोन के सचिव विकास कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 एवं अंडर- 23 आयु वर्ग व सीनियर पुरुष व महिला टीम के चयन ट्रायल के लिए इटावा,जालौन और औरैया जिले के खिलाड़ियो का पंजीकरण प्रारंभ हो गया है रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल तक कराए जा सकेंगे ,फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है।

यह भी देखें : देव तुल्य कार्यकर्ताओ की जीत ऐसे देव तुल्य कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाने का कार्य करूंगी- सरिता भदौरिया

इटावा के जो भी खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं वे स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी एवं कोच श्री बिजेंद्र सिंह से संपर्क कर सकते है। उक्त रजिस्ट्रेशन के लिए 300 रु शुल्क निर्धारित है। जो भी खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन कराने के इक्षुक हों वो अपना आधार कार्ड,,जन्म प्रमाण पत्र एवं 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो के साथ श्री बिजेंद्र सिंह से स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

यह भी देखें : हाजी निज़ाम कुरैशी बने व्यापार मण्डल के जिला संरक्षक

Exit mobile version