Site icon Tejas khabar

रीजेंसी अस्पताल सीजीएचएस की पैनल लिस्ट से बाहर

रीजेंसी अस्पताल सीजीएचएस की पैनल लिस्ट से बाहर

कानपुर । कानपुर के अग्रणी अस्पताल समूह रीजेंसी हास्पिटल पर धांधली का आरोप लगा है जिसके बाद केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) की सूचीबद्ध अस्पताल की लिस्ट से रीजेंसी को बाहर कर दिया गया है। अस्पताल पर आरोप है कि उसने एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला लाभार्थी कमला देवी के कार्ड पर उसी नाम की एक अन्य महिला का इलाज किया और सारे बिल सीजीएचएस को प्रेषित किये। यह खुलासा केंद्रीय सतर्कता आयोग की जांच में हुआ है जिसके बाद रीजेंसी अस्पताल को तत्काल प्रभाव से सीजीएचएस की इनपैनल्ड लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।

Exit mobile version