Tejas khabar

तमिलनाडु में साढ़े सात करोड़ का लाल चंदन जब्त

तमिलनाडु में साढ़े सात करोड़ का लाल चंदन जब्त
तमिलनाडु में साढ़े सात करोड़ का लाल चंदन जब्त

तुतुकूड़ी। तमिलनाडु में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने गुरूवार को एक निजी गोदाम से 7.50 करोड़ रूपये का 10 टन लाल चंदन जब्त किया है। इसकी मलेशिया तस्करी की जानी थी। डीआरआई के सूत्रों ने बताया कि मलेशिया में तस्करी के लिए लाल चंदन की जमाखोरी की विशिष्ट सूचना के आधार पर बेंगलुरु के डीआरआई दल ने सिपकोट औद्योगिक परिसर में निजी गोदाम में छापा मारा।

यह भी देखें : मोटरसाइकिल न देने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

उसे वहां तीन बड़े लकड़ी के बक्से में लोहे के पाइप और छह बड़े लकड़ी के बॉक्स में लाल चंदन मिला। जांच से पता चला कि तस्कर कंटेनर के अंदरूनी हिस्से में लाल चंदन वाले छह बक्सों को भरने की योजना बना रहे थे, जबकि कंटेनर के प्रवेश द्वार पर लोहे के पाइप के साथ बक्से को यहां के वीओसी बंदरगाह से मलेशिया के क्लैंग बंदरगाह में भेज दिया गया था।डीआरआई के अधिकारियों ने लाल चंदन और शिपिंग दस्तावेजों को भी जब्त कर लिया है।

Exit mobile version