- दूसरे मैच में 3 विकेट से जीती डिटेक वॉरियर्स
दिबियापुर। दिबियापुर प्रीमियर लीग के चौथे दिन बहुत ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जिसमें पहला मैच सुपर ओवर में रेड ड्रैगन ने DDD को हराया इस मैच का टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया जिसमें उन्होंने 75 रन बनाए जवाब में उतरी DDD टीम ने 75 रन पर सिमट गई जिसकी वजह से सुपर ओवर कराया गया सुपर ओवर की बात की जाए तो ट्रिपल डी ने पहले बैटिंग करते हुए 1 ओवर में 14 रन बनाए जिसके जवाब में 1 ओवर में 16 रन बनाकर सुपर ओवर से जीत हासिल की इस मैच के मैन ऑफ द मैच मोना बने जिन्होंने सुपर ओवर में अच्छी बैटिंग कर जीत दिलाई विक्रम चौहान ने 3 प्लेयर्स को रन आउट कर पवेलियन की ओर भेज दिया प्रांशु गुप्ता ने जीत की बधाई देते हुए अपनी पूरी टीम को श्रेय दिया और
यह भी देखें: ग्रह कलह से तंग युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी
दूसरे मैच की डिटेक वॉरियर्स वर्सेस लीजेंड स्टार्ट के बीच हुआ इस मैच में डीटेक ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया ऑल डिजाइन स्टार ने पहले बैटिंग करते हुए 92 रन के स्कोर पर 7 विकेट जवाब जवाब में उतरी बीटेक वॉरियर्स ने 95 रन बनाकर चार विकेट गवाएं और 3 विकेट से जीत हासिल की इस मैच के मैन ऑफ द मैच रामजाने बने और बेस्ट कैच मनमोहन के पाले में गया डीटेक वॉरियर्स अपनी जीत से अपने भविष्य को फाइनल तक देखने की बात कही दिबियापुर क्रिकेट क्लब के सदस्य जी एन अग्रवाल जी , संतोष कुमार , ,देवेंद्र यादव ,देवेश राजपूत , दीपक चक , अमित शुक्ला , धर्मेंद्र त्रिपाठी , सौरभ खन्ना , तस्लीम ने शांति पूर्ण तरीके से मैच कराए