Site icon Tejas khabar

रेडक्रास सोसायटी की संगोष्ठी का आयोजन

रेडक्रास सोसायटी की संगोष्ठी का आयोजन

रेडक्रास सोसायटी की संगोष्ठी का आयोजन

आज विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर रेडक्रास सोसायटी औरैया के द्वारा बाल विकास मंदिर दिबियापुर में सोसायटी के चेयरमैन डॉ0 कप्तान सिंह पाल जी की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया l जिसका संचालन व्यायाम शिक्षक अमित पाल द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में डॉ हरी बाबू गुप्ता ने बताया कि मानव सेवा से जुड़ने के लिये रेडक्रास सोसायटी एक अच्छा माध्यम है l जिला स्काउट मास्टर रजनीश ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी आपदा के समय में लोगों को चिकित्सकीय राहत पहुँचाने का कार्य करती है, इससे जुड़कर हम सब मानव सेवा का अच्छा उदाहरण पेश कर सकते है, डॉ अशोक शर्मा जी ने कहा कि इस सोसायटी के माध्यम से हम रक्तदान जैसे महान कार्य को बढ़ावा दे सकते है l सुरेन्द्र आर्य जी ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी के साथ जुड़कर हम आवश्यकता वाले क्षेत्रों में लोगों तक चिकित्सकीय सुविधाएँ पहुंचा सकते हैँ |

यह भी देखें : कांग्रेस धर्म और जाति के नाम पर देश को बांटती है: स्मृति

सोसायटी के चेयरमेन डॉ0कप्तान सिंह जी द्वारा बताया गया कि रेड क्रॉस की स्थापना हेनरी ड्यूनेंट (Henry Dunant) ने की थी। हेनरी का जन्म 8 मई 1828 में जेनेवा, स्विट्जरलैंड में हुआ था। इसलिए उनके जन्मदिन के मौके पर 8 May को World Red Cross Day के रूप में मनाते हैं। जबकि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (आईआरसीएस) की स्थापना 1920 में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एक्ट के तहत हुई थी और 1920 के संसद अधिनियम एक्सवी के तहत शामिल की गई थी। इस अधिनियम को 1992 में संशोधित किया गया था और नियमों का गठन 1994 में हुआ था। मूलतः इ स सोसायटी का गठन युद्ध के समय घायल हुए सैनिकों की सहायता के लिये किया गया था आज यह सोसायटी मानवीय व प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों कि सहायता के लिये कार्य कर रही है |

यह भी देखें : चलने फिरने से लाचार युवती ने किये रामलला के दर्शन

आप सब ने जनपद स्तर पर सोसायटी के संचालन कि जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी तन्मयता और ईमानदारी से निर्वाह करने का प्रयास करूंगा ।
अभी सदस्यता अभियान चल रहा है , आप सभी ज्यादा से ज्यादा लोगों को सोसायटी से जुड़ने के लिये प्रेरित करें।
आज 14 सदस्यों ने आजीवन सदस्यता तथा 1ने वार्षिक सदस्यता ग्रहण की, सभी जुड़ने वाले सदस्यों का डॉ कप्तान सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
आज के कार्यक्रम में डॉ ए के सिंह,डॉ सुरेन्द्र मिश्रा,डॉ डी पी मिश्रा डॉ कपिल,अजय पाल,ओम पाल, डॉ जीतेन्द्र, राम औतार,साधना वर्मा, प्रीती बाजपेयी,आदि उपस्थित रहे

Exit mobile version