Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया महिलाओं के लिए लाल रंग सौभाग्य का प्रतीक होता है : सुमन चतुर्वेदी

महिलाओं के लिए लाल रंग सौभाग्य का प्रतीक होता है : सुमन चतुर्वेदी

by Tejas Khabar
महिलाओं के लिए लाल रंग सौभाग्य का प्रतीक होता है : सुमन चतुर्वेदी

सक्षम महिला आयाम ने मनाया अंतराष्ट्रीय माहवारी दिवस

फफूंद । मां आरके देवी महाविद्यालय में सक्षम महिला आयाम ने किशोरी बालिकाओं के साथ अंतराष्ट्रीय माहवारी दिवस मनाया । विद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक डॉ.जय गोपाल पाण्डेय , सक्षम राष्ट्रीय सह महिला प्रमुख सुमन चतुर्वेदी,और प्राचार्या डॉ. कल्पना द्विवेदी ने मां सरस्वती ,भारत माता, और सक्षम के ब्रांड एम्बेसडर महान संत सूरदास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । मंगलवार को मां आरके देवी महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महावारी दिवस मनाया गया जिसमें राष्ट्रीय सह महिला प्रमुख सक्षम सुमन चतुर्वेदी ने बालिकाओं को बताया कि आज अंतराष्ट्रीय माहवारी दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि महिलाएं माहवारी पर खुलकर चर्चा करें ।

यह भी देखें : दिल्ली हवाई अड्डा पर विमान में बम की सूचना से मची अफरातफरी

उन्होंने बताया कि वैसे तो लाल रंग खतरे के निशान को दर्शाता है परंतु महिलाओ के लिए लाल रंग सौभाग्य का प्रतीक होता है जैसे कि महिलाओ के सुहाग का जोड़ा, मांग का सिंदूर, लाल चूड़ी, पैरो का माहवर लाल । इसी तरह माहवारी का रंग भी लाल होता है और माहवारी ही महिला को संपूर्ण मातृत्व का सुख प्रदान करती है । इसलिए हमारा स्लोगन है कि जब लाल नही होंगे तो लाल कहा से होंगे । कालेज की प्राचार्या डॉ. कल्पना द्विवेदी ने बताया कि बालिकाओं को अपने घरों में और बाहर माहवारी पर चर्चा करनी चाहिए। माहवारी के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए और सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करना चाहिए ।

यह भी देखें : 4 जून को नवीन मंडी स्थल में तीनो विधानसभाओं की होगी मतगणना

कालेज अध्यापिका रुचि एवं रिचा ने माहवारी के सम्बंध में युवा छात्राओं को माहवारी के दौरान महसूस होने वाले तमाम अनुभवों को साझा किया तथा मार्गदर्शन किया। बालिकाओं में शिखा, रोशनी, यास्मीन, प्रभा, चित्रा, मुस्कान, नैना सहित 52 बालिकाओं ने माहवारी दिवस में प्रतिभाग किया। उपस्थित सभी छात्राओं महावारी के संबंध में जानकारी का आयोजन सक्षम राष्ट्रीय आयाम सह महिला प्रमुख सुमन चतुर्वेदी का बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया तथा सुरक्षित माहवारी हेतु उचित जानकारी समाज में प्रसारित करने का संकल्प लिया। अंत में प्राचार्य डॉक्टर कल्पना द्विवेदी सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया तथा इस प्रकार के आयोजनों हेतु महाविद्यालय का मंच सदैव उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।

You may also like

Leave a Comment