तेजस ख़बर

देश में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड मरीजों की बढोत्तरी हुई

corona-updation
कोरोना मरीजों की स्वस्थ होने की भी दर बढ़ी

भारत में लगातार कोरोना संक्रिमतो की संख्या कम होती नजर नहीं आ रही है, बीते 24 घंटे में 10,956 रिकॉर्ड मरीजों की बढोत्तरी हुई है , जबकि रिकार्ड 396 मरीजों की मृत्यु हुई है ।देश के महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित प्रदेश है, उत्तर प्रदेश का संक्रिमतो के मामले में पांचवें स्थान पर है , भारत के लिये राहत की बात है कि लगातार ठीक होने वाले मरीज़ों के प्रतिशत में भी इजाफा हो रहा है

इटावा में 100 के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर ने जोर देकर कहा है कि भारत में कोविड-19 महामारी का सामुदायिक फैलाव नहीं हो रहा है। नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि देश को निगरानी और रोकथाम संबंधी रणनीतियों को जारी रखना होगा। उन्होंने कहा कि भारत जितना बड़ा देश है, उसे देखते हुए महामारी का फैलाव काफी कम है।

तीन लूटेरे दबोचे,लूटी गई बाइक व अन्य सामान बरामद

डॉ. भार्गव ने बताया कि भारत में प्रति लाख जनसंख्या के पीछे कोविड-19 रोगियों की संख्या दुनिया में सबसे कम है। इसी तरह प्रति लाख मृत्यु दर की दृष्टि से भी भारत दुनिया के सबसे कम मृत्यु वाले देशों में है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से स्वस्थ होने वाले रोगियों की दर बढ़ कर 49 दशमलव दो एक प्रतिशत हो गई है।

पत्नी ने जमीन बेचने से किया इंकार तो पति ने कर दी हत्या

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस समय ठीक हुए रोगियों की संख्या इलाज करा रहे मरीजों की तुलना में अधिक है। हम देश में रिकवरी रेट में समय के साथ इजाफा पा रहे हैं। देश का रिकवरी रेट 49.21 परसेंट है। इसके साथ पोजिटिव न्यूज यह है कि नम्बर ऑफ पेसेंट रिकवर्ड, अब वह नम्बर एक्सीड करता है नम्बर ऑफ एक्टिव पेसेंट से। एज ऑन 11 जून हमारे देश में एक लाख 41 हजार 28 इंडिविजुअल क्योर रिकवर हो चुके हैं।

आंधी में दीवार गिरने से महिला की मौत, दूसरी महिला की हालत गंभीर

कोविड-19 महामारी के बारे में यह सर्वेक्षण देश के चुने हुए 83 जिलों में इस कराया गया। इस सर्वेक्षण का पहला चरण पूरा हो गया है और दूसरा चरण जारी है। सर्वेक्षण के नतीजों का जिक्र करते हुए नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) और अधिकार सम्पन्न समिति के सदस्य डॉ. विनोद पॉल ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार शहरी झुग्गी बस्तियों में कोविड महामारी का प्रकोप अधिक देखा गया है। उन्होंने कहा कि महामारी की वजह से मृत्यु दर शून्य दशमलव शून्य आठ प्रतिशत है, जो बहुत कम है। आईसीएमआर ने कहा है कि देश में कोविड-19 महामारी का सामुदायिक फैलाव नहीं हो रहा है

Exit mobile version