Tejas khabar

राहुल के आंधी में उड़ी आरसीबी, मात्र 69 गेंदों में ठोक डाले 132 रन

नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जिसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 20 ओवरों में 207 रनों का लक्ष्य दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पहले बल्लेबाजी ना करने का फैसला गलत साबित हुआ। कितना पंजाब में पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा। इस 209 रनों में 132 रन कप्तान केएल राहुल का रहा।

यह भी देखें…शर्मा जी के आंधी में उड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स, रोहित शर्मा के आईपीएल में 200 छक्के भी पूरे

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 69 गेंदों में 132 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसमें केएल राहुल ने 7 गगनचुंबी छक्के भी लगाए और 14 चौके शामिल है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल का दो कैद छोड़ दिया जिसके बाद केएल राहुल आक्रामक रूप में आ गए और आखिरी 3 ओवरों में 60 रन बटोर लिए।

यह भी देखें…IPL 2020: आरसीबी की हैदराबाद पर विराट जीत, चहल के गूगली में फंसे हैदराबाद के खिलाड़ी

किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 17 ओवर में एक्सो 9 रनों पर ऑल आउट हो गई। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन वाशिंगटन सुंदर ने बनाया। आरसीबी के दो घर में तीन महत्वपूर्ण विकेट गिर चुके थे कप्तान कोहली भी बहुत जल्द सस्ते में चले गए। उसके बाद डिविलियर्स ने पारी को संभाला और 28 रनों का योगदान दिया। डिविलियर्स भी युवा गेंदबाज बिश्नोई का शिकार हो गए।

Exit mobile version