Home » राशन कोटेदार फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों का करेंगे सहयोग – एसडीएम बिधूना

राशन कोटेदार फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों का करेंगे सहयोग – एसडीएम बिधूना

by
राशन कोटेदार फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों का करेंगे सहयोग - एसडीएम बिधूना

10 अगस्त को राशन कोटेदार फाइलेरिया रोग से बचाव की दवा खाकर करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ

औरैया। 10 अगस्त से 28 अगस्त तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के दौरान राशन कोटेदार भी लोगों को जागरूक करेंगे। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत बिधूना स्थित तहसील सभागार में फाइलेरिया कार्यक्रम की जन जागरूकता को लेकर को राशन कोटेदार की बैठक का आयोजन एसडीएम बिधूना नितिन तिवारी जी की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर आगामी 10अगस्त से शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान (एमडीए राउंड) में सहयोग देने हेतु विस्तृत परिचर्चा की गई। इस दौरान सुनील गुप्ता जिला समन्वयक पीसीआई संस्था ने बताया कि राशन कोटेदारों का ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम वासियों के मध्य प्रभावशाली व्यक्तित्व होता है। उनके द्वारा दिए जाने वाले संदेश व जानकारी को ग्रामवासी सहज रूप से ही स्वीकार करते हैं व समाज में स्वीकार्यता भी होती हैं।

यह भी देखें : आगरा से लापता व्यापारी परिवार गुजरात में मिला

इस बार भी फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत चलाए जाने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए)में इनकी। महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसमें दवा सेवन से होने वाले फायदे राशन वितरण के दौरान ग्राम वासियों को बताएंगे। समाज में फैली भ्रांतियों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होने ब्लाक बिधूना, एरवाकटरा, अछल्दा से आए हुए समस्त कोटेदारों से आमजनों को फाइलेरिया रोग से संबंधी जानकारी देने के साथ ही दवा खाने के लिए प्रेरित करने की भी अपील की। साथ ही बताया कि फाइलेरिया एक लाइलाज व गंभीर बीमारी है। विश्व में विकलांगता में दूसरे नंबर पर यह बीमारी आती है इससे बचाव के लिए साल में एक बार फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाती है लगातार 5 वर्ष तक सभी को दवा सेवन करना अनिवार्य है । यह दवा किसी को खाली पेट नहीं खानी होती है। दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को (गर्भवती और अति गंभीर रूप से बीमार लोगों को छोड़ कर) खाना खाने के बाद दवा खानी होती है । एमडीए अभियान में एक से दो वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को भी पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई जाएगी ।

यह भी देखें : फिरोजाबाद में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की हत्या

इस मौके पर बीसीपीएम बिधूना अनुपम अवस्थी ने सभी कोटेदारों को बताया कि आने वाली तारीख 10 अगस्त से 28 अगस्त के मध्य सर्वजन दवा सेवन अभियान (एमडीए) चलाया जाएगा । उन्होंने अपील की कि वह अपने गांव में इस अभियान का शुभारंभ स्वयं दवा खाकर करें। इसके बाद अपने परिवारीजन, आस-पास के लोगों व गांव के अन्य बाशिंदों को दवा खाने के लिए राशन वितरण के दौरान प्रेरित करें। दवा खाली पेट किसी को नहीं खानी है। दवा खाने के बाद किसी-किसी को जी मिचलाना, चक्कर या उल्टी आना, सिर दर्द, खुजली की शिकायत हो सकती है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने से हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं। ऐसी प्रतिक्रिया कुछ देर में स्वतः ठीक हो जाती है। आप सभी लोग स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सामने फाइलेरिया से बचाव की दवा खाएं, साथ ही में परिवार के सदस्यों और आस-पास के लोगों को भी यह दवा खाने के लिए प्रेरित करें क्योंकि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है और इससे बचने का एकमात्र उपाय समय पर फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करना है जिससे कि समय रहते फाइलेरिया के परजीवी पर नियंत्रण पाया जा सके।

यह भी देखें : हार्टअटैक पडने से स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत

फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओ और अति गंभीर बीमार को छोड़कर सभी को करना है।
इस मौके पर सुमित राठौर एसएमसी पीसीआई संस्था ने बताया कि विभिन्न गांवों में फाइलेरिया रोगियों एवं ग्रामीणों के साथ फाइलेरिया जागरूकता को लेकर काम किया जा रहा है। गांवों में फाइलेरिया रोगी सहायता समूहों का गठन कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही फाइलेरिया ग्रसित अंगों की देखभाल के बारे में भी समय-समय पर प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी जाती है। इस दौरान कोटेदारों ने भी अभियान को सफल करने के लिए पूर्ण आश्वासन दिया बैठक में पूर्ति निरक्षक एरवाकटरा अवनीश कुमार, रामराज्य यादव तहसील बिधूना बीएमसी यूनिसेफ विनोद बाबू सहित 98 राशन कोटेदार मौजूद रहें।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News