दिबियापुर।।सक्षम संगठन द्वारा गायत्री शक्तिपीठ उमरी में दिव्यांग जनों को राशन किट वितरित की गई।दिव्यांग हितार्थ राष्ट्रीय संगठन सक्षम द्वारा अनवरत कार्य किया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेवी रामकुमार अवस्थी व भाजपा नेता जीत कुमारी दुबे रहीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर जय गोपाल पांडेय ने कार्यक्रम में प्रांत सह सचिव पंकज तिवारी, प्रांत महिला उपाध्यक्ष सुमन चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष विकास त्रिपाठी ,महिला जिलाध्यक्ष सम्पूर्णा त्रिपाठी ने कहा कि संगठन दिव्यांग हितार्थ सदैव ततपर रहेगा।
यह भी देखें : नई किरण की टीम ने 5 परिवारों को आपस में मिलाया
यह भी देखें : बैंगनी रंग के पेन से ही डालना होगा अपना मत
इस अवसर पर कीरत,सुमेर,रेखा,लज्जा राम,अभिषेक आदि दिव्यांग जनों को राशन किट वितरित की गई।कार्यक्रम में जिला महासचिव राघवेंद्र सिंह,कोषाध्यक्ष यश प्रताप सिंह ,जिला उपाध्यक्ष अनिल तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उमेश दुबे,अतुल,मनू पांडेय ने वक्तव्य दिए।