- 8 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे राशन डीलर
- कमीशन, भाड़ा, एमडीएम का भाड़ा तथा डोर स्टेप डिलीवरी की कर रहे मांग
- काली पट्टी बांधकर डीलर बांट रहे राशन
फर्रुखाबाद । यूपी के फर्रुखाबाद जिले में शिक्षक दिवस पर सरकारी राशन डीलर मांग दिवस मना रहे हैं। राशन डीलर काली पट्टी बांधकर राशन का वितरण कर रहे हैं। उनका कहना है कि राशन डीलरों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लगातार उन पर काम का दबाव बढ़ता जा रहा है। राशन डीलर की ओर से कमीशन, भाड़ा ,एमडीएम का भाड़ा, वारदाने का पैसा, कोरोना पीरियड में सैनिटाइजर मास्क का पैसा, सरकारी नेट दिए जाने तथा डोर स्टेप डिलीवरी में डीलर के यहां तक खाद्यान्न पहुंचाने की सरकारी व्यवस्था किए जाने की मांग उठाई जा रही है।
यह भी देखें : फर्रुखाबाद पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
राशन डीलर्स का कहना है कि मांगे पूरी ना होने पर कोटेदार प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका राशन वितरण कार्य ठप करने का कोई इरादा नहीं है। तांत्रिक तरीके से वे सिर्फ काली पट्टी बांधकर शासन का ध्यानाकर्षण करते हुएलगातार खाद्यान्न वितरण कर रहे हैं।
यह भी देखें : फर्रुखाबाद में करोना ने फिर दी दस्तक , केरल से अपने गांव आए 15 में दो युवक पॉजिटिव