Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया लॉक डॉउन के दौरान किए गए ई चालान निरस्त कराने को राष्ट्रीय ब्यापरी पार्टी ने हाईकोर्ट में जनहित याचका दायर की

लॉक डॉउन के दौरान किए गए ई चालान निरस्त कराने को राष्ट्रीय ब्यापरी पार्टी ने हाईकोर्ट में जनहित याचका दायर की

by
लॉक डॉउन के दौरान किए गए ई चालान निरस्त कराने को राष्ट्रीय ब्यापरी पार्टी ने  हाईकोर्ट में जनहित याचका दायर की
लॉक डॉउन के दौरान किए गए ई चालान निरस्त कराने को राष्ट्रीय ब्यापरी पार्टी ने हाईकोर्ट में जनहित याचका दायर की

दिबियापुर । लॉक डाउन के दौरान वाहन चेकिंग के नाम पर आम लोगों के पुलिस द्वारा किए चालान व बसूले गए पैसे वापस दिलाए जाने एवम् चालान निरस्त किए जाने को लेकर राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की है ।याचिका राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी के एक पदाधिकारी विनय पुरवार ने दाखिल की है।

यह भी देखें :औरैया में लाभार्थियों के खाते में जल्द से जल्द भेजी जाए धनराशि: जिलाधिकारी

इसको लेकर राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने तमाम ऐसे लोगों के वेवजह चालान किए हैं ।जो बहुत संकट के दौर से गुजर रहे थे।यहां तक कि दवा लेने जा रहे लोगों के भी चालान किए गए ।तो वहीं ऐसे लोगों के भी चालान किए गए जो आपातकालीन स्थिति का सामना कर रहे थे। पार्टी के राष्ट्रीय युवा इकाई के अध्यक्ष डॉ मनोज पोरवाल ने अपने दिबियापुर स्थित आवास पर बताया कि पार्टी में इस बात को लेकर के चर्चा की गई फलस्वरूप पार्टी के आगरा महानगर अध्यक्ष विनय पुरवार की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस बात को लेकर के एक जनहित याचिका दाखिल की गई है ।

यह भी देखें :औरैया में जिला मजिस्ट्रेट ने तीन और शस्त्र लाइसेंस किये निलंबित

जिसकी सुनवाई 30 सितंबर को होनी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ई चालान के नाम पर ऐसे हजारों चालान किए हैं जिनका लोगों को आभास तक नहीं हुआ ।पुलिस ने उनकी समस्या को जानना या समझना भी मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने बताया कि याचिका के माध्यम से ई चालान निरस्त किए जाने की मांग की गई है।

यह भी देखें :औरैया में समस्याएं हल न होने पर स्कूलों के साथ डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन

You may also like

Leave a Comment