Home » राशिद और समद की फिरकी में फंसे चेन्नई सुपर किंग्स के धुरंधर, हैदराबाद ने 7 रनों से हराया

राशिद और समद की फिरकी में फंसे चेन्नई सुपर किंग्स के धुरंधर, हैदराबाद ने 7 रनों से हराया

by

 IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपर किंग के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि इस 164 रनों में किसी सीनियर खिलाड़ी का योगदान नहीं रहा। हैदराबाद की टीम शुरुआत में लड़खड़ा गई थी। पहले ही ओवर में दीपक चहर ने जॉनी बेस्ट्रो को अपना शिकार बनाया। इसके बाद मनीष पांडे भी ज्यादा देर तक क्रीज पर जम नहीं सके। कप्तान डेविड वॉर्नर के आउट होते ही केन विलियमसन भी अगले खेत पर चलते बने। उसके बाद दो युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा ने मिलकर सनराइजर्स हैदराबाद को एक अच्छी स्थिति में पहुंचाया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने प्रियम गर्ग के नाबाद 51 रनों के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 164 रन बनाए. चेन्नई 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी. चेन्नई के सर्वोच्च स्कोरर रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने 35 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। हालांकि लक्ष्य का पीछा कर रहे चेन्नई सुपर किंग की तरफ से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा क्रीज पर डटे रहे। लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों ने महेंद्र सिंह धोनी और जडेजा को बांधकर रखा। नव युवा गेंदबाज अब्दुल समद ने शानदार गेंदबाजी की।

बता दें 35 गेंद में 50 रन यह जडेजा का आईपीएल में पहला अर्धशतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 47 रनों पर नाबाद रहे. हैदराबाद के लिए अर्धशतक जमाने वाले प्रियम ने 26 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने अभिषेक शर्मा (31) के साथ 77 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया। जिसके बाद हैदराबाद में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रनों से हरा दिया और यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। बता दे चेन्नई सुपर किंग्स की इस आईपीएल में यह तीसरी लगातार हार है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News