तेजस ख़बर

एनआईंए की ताबड़तोड़ छापेमारी, बिहार के कई जिलों में दबिश

एनआईंए की ताबड़तोड़ छापेमारी, बिहार के कई जिलों में दबिश

एनआईंए की ताबड़तोड़ छापेमारी, बिहार के कई जिलों में दबिश

पटना । बिहार के कई जिलों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आज सुबह से ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। एनआईए ने फुलवारी शरीफ मामले में उग्रवादी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े होने के सिलसिले में मोतिहारी, दरभंगा, किशनगंज, नालंदा और पटना में अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। एनआईए की दो टीम दरभंगा पहुंची, जहां टीम एक टीम ने उर्दु बाजार के किराए के मकान में रह रहे नूरुद्दीन जंगी के परिवार वालों से पूछताछ की।

यह भी देखें: बुंदेलखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया झांसी मंडलायुक्त का सम्मान

वहीं दूसरी टीम जिला के सिंहवाड़ा के शंकरपुर के सनाउल्लाह उर्फ आकिब के और मुस्तिकिम के घर छापेमारी कर रही है। दरभंगा के तीनों आरोपी के घर एक साथ छापेमारी की गई।बता दें कि पिछले दिनों पटना के फुलवारीशरीफ में पीएफआई के दफ्तर में आतंकी ट्रेनिंग कैंप का भंडाफोड़ हुआ था। हाल ही में इसकी जांच एनआईए को सौंपी गई। इस मामले में पटना पुलिस ने पीएफआई से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया।  वहीं, अन्य कई नामजद आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पीएफआई के दफ्तर में लोगों को देश विरोधी गतिविधियों और हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। पटना में पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान बड़े बवाल की भी साजिश रची गई थी।

यह भी देखें: ​ईडी ​की तरफ से दर्ज केस में फंसे लोगों को झटका, एससी ने गिरफ्तारी, रेड, समन, बयान समेत PMLA एक्ट में ईडी को दिए गए सभी अधिकारों को सही ठहराया

Exit mobile version