Home » कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से गिरावट, 24 घंटे में 38310 नए मरीज मिले तो 58 हजार से ज्यादा ठीक हुए

कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से गिरावट, 24 घंटे में 38310 नए मरीज मिले तो 58 हजार से ज्यादा ठीक हुए

by
Corona Update
Corona Update

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे बेहद राहत भरे रहे। इस दौरान संक्रमित मामलों में बड़ी कमी आई। 24 घंटे में देश में कोरोना के 38,310 मरीज मिले, जबकि 58 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 8,267,623 हो गई है। पिछले 24 घंटों में एक्टिव केसों की संख्या में भी बड़ी गिरावट आई है। 20,503 की कमी के बाद देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 5,41,405 रह गई है। देश में अब तक 76 लाख 03 हजार 121 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी देखें :कोविड अभी ख़त्म नहीं हुआ है, भूलकर भी न बरतें लापरवाही

आईसीएमआर की ओर से जारी टेस्टिंग के आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 11 करोड़ 17 लाख 89 हजार 350 सैंपल की जांच हो चुकी है। सोमवार को कुल 10 लाख 46 हजार 247 सैंपल की जांच हुई है। देश में लगातार पांचवे दिन एक्टिव केस की संख्या छह लाख से कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत कोविड-19 से स्वस्थ होने के मामले में वैश्विक स्तर पर शीर्ष पर बना हुआ है जबकि सक्रिय मामलों में निरंतर गिरावट देखी गई है, जिसका प्रतिशत केवल दो महीनों में तीन गुना से अधिक कम हो गया है।

यह भी देखें :फर्रुखाबाद में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, रिश्तेदार युवती से चल रहा था प्रेम प्रसंग

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News