Tejas khabar

औरैया में दिख रहा तेजी से बदलाव,13 जगहों से हटाए गए लाउडस्पीकर, ऑटो टैक्सी स्टैंड के लिए तलाशी जा रही जगह

औरैया में दिख रहा तेजी से बदलाव,13 जगहों से हटाए गए लाउडस्पीकर, ऑटो टैक्सी स्टैंड के लिए तलाशी जा रही जगह
औरैया में दिख रहा तेजी से बदलाव,13 जगहों से हटाए गए लाउडस्पीकर, ऑटो टैक्सी स्टैंड के लिए तलाशी जा रही जगह

औरैया। शासन के सख्त निर्देशों के बाद औरैया जनपद में भी सुधार को लेकर बदलाव तेजी से नजर आने शुरू हो गए हैं। न्यायालय के निर्देश पर जहां जनपद के विभिन्न स्थानों से डेढ़ दर्जन लाउडस्पीकर हटवाए गए वहीं अन्य लाउडस्पीकर में साउंड कम कराया गया। दूसरी ओर शासन के निर्देश पर अवैध ऑटो टैक्सी बस स्टैंड आदि के खिलाफ अभियान शुरू करते हुए ऑटो टैक्सी स्टैंड के लिए विभिन्न नगर कस्बा में उपयुक्त जगह की तलाश भी शुरू कर दी गई है।

यह भी देखें : भागवत नर को नारायण बना देती है – आचार्य केशवम

उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के तहत ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 के तहत मंगलवार को अधिकतम ध्वनि तीव्रता के दृष्टिगत जिले में पुलिस प्रशासन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त अभियान में विभिन्न स्थानों से कुल 13 प्रतिष्ठानों से 19 लाउडस्पीकर हटवाए गए वही कई जगह लाउड स्पीकर ओं की ध्वनि तीव्रता को इस तरह कम कराया गया कि लाउड स्पीकर की आवाज प्रतिष्ठान से बाहर न जाए।अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।

यह भी देखें : प्रसूताओं की सुरक्षा के लिए एक मई से ‘एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर’

उधर शासन के निर्देशों के बाद जिले के विभिन्न नगर कस्बों में ऑटो टैक्सी स्टैंड व अतिक्रमण की समस्या को लेकर प्रशासन ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इस संबंध में जिला मुख्यालय ककोर पर डीएम प्रकाश चंद श्रीवास्तव व एसपी अभिषेक वर्मा की मौजूदगी में हुई बैठक में ऑटो टैक्सी स्टैंड व अतिक्रमण की समस्या को लेकर चर्चा हुई। औरैया शहर व औद्योगिक नगर दिबियापुर में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर मनमाने तरीके से खड़े होने वाले ऑटो टैक्सी चालकों को हिदायत दी ।

यह भी देखें : मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 14 मई से प्रारंभ होगी

इसके अलावा अस्थाई स्टैंड के निर्धारण को लेकर उपयुक्त स्थानों को चिन्हित करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। दिबियापुर में नायब तहसीलदार पवन कुमार सिंह ने फफूंद चौराहा, बेला रोड, सहायल रोड व स्टेशन तिराहे का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि दिबियापुर में सवारी वाहनों के लिए जल्द ही स्थान निर्धारित किए जाएंगे अन्य जगहों पर वाहन खड़ा करने पर कार्यवाही की जाएगी।बाजार की तंग गलियों में सड़क पर हुए अतिक्रमण को लेकर 3 लेखपालों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जल्द ही सख्त कार्रवाई करते हुए फुटपाथ व सड़कों को खाली कराया जाएगा।

Exit mobile version