378
ग़ाज़ियाबाद | उत्तर प्रदेश ग़ाज़ियाबाद मे 4 साल की बालिका को उसी के चाचा अरविन्द ने उस समय हवस का शिकार बना लिया जब वह घर मे अकेली थी । आरोपी युवक उसे गोद मे लेकर चाउमीन खिलाने ले गया। सुनसान जगह पर ले जाकर उसने बच्ची के साथ दरिंदगी की। माता और पिता दोनों ही मज़दूरी पर गए थे। आरोपी रिश्ते के चाचा अरविन्द (28) मूल निवासी लखीमपुर को ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने अरेस्ट कर लिया हैं।