- स्थानीय अस्पताल से लोहिया अस्पताल रेफर किया गया आरोपी
- मोहम्मदाबाद क्षेत्र की घटना
- तीन माह पहले युवक के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
- पुलिस अधिकारी बोले रास्ते में युवक के पास मिली डाई
फर्रुखाबाद । खबर फर्रुखाबाद जिले से है, यहां तीन महीने पूर्व दर्ज दुष्कर्म के मामले में आरोपी ने पुलिस अभिरक्षा में थाने के भीतर डाई पी ली, जिससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। उसे सीएचसी ले जाया गया जहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर उसे रिफर कर दिया। पुलिस उसे लोहिया अस्पताल न ले जाकर कई घंटो तक स्थानीय स्तर पर इलाज कराते रहे। लेकिन आरोपी युवक की हालत बिगड़ती गई। हालत गंभीर होने पर पुलिस ने सीओ राजबीर सिंह गौर को मामले की सूचना दी। इसके बाद निजी अस्पताल में आरोपी को भर्ती कराया गया। अस्पताल पहुंचे मीडिया कर्मियों को सीओ ने आरोपी के पास जाने से साफ़ मना कर दिया।
यह भी देखें : नही लगने दे रहे विद्युत लाइन
क्षेत्र के गांव बछलैया निवासी युवक विपिन पर 3 माह पूर्व नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद से फरार चल रह युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद अचानक पुलिस अभिरक्षा में आरोपी नें डाई-पी ली,जिससे हड़कंप मच गया। आनन फानन आरोपी युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज ले जाया गया जहां चिकित्सक वैभव यादव नें हालत गंभीर होने पर उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी युवक ने हिरासत के दौरान रास्ते में डाई पी। डाई का पैकेट फेका गया। आरोपी युवक लंबे समय तक थाने में कई पुलिस कर्मियों से फ़रियाद लगाता रहा लेकिन पानी और उल्टी के सहारे ही पुलिस इलाज करती रही ।
यह भी देखें : राजपूत रेजीमेंट के शताब्दी वर्ष समारोह में पहुंचे पूर्व थल सेनाध्यक्ष ने कही बड़ी बात