महोबा । उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के खरेला क्षेत्र में दलित किशोरी के साथ बलात्कार के आरोपी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार को 14 वर्षीय किशोरी गांव में अपने चाचा के घर किसी काम से जा रही थी। तभी प्रदीप नामक युवक ने उसे रास्ते से अगवा कर लिया और तमंचे का भय दिखा कर बलात्कार किया। बाद में आरोपी ने पुलिस में सूचना देने पर परिवार को जान से मार देने की धमकी दी और भाग गया।
यह भी देखें : आप सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर ईडी को हाई कोर्ट का नोटिस
उन्होने बताया कि पीड़ित किशोरी ने घर पहुंच मामले की जानकारी परिजनों को दी। जिसके उपरांत उसके दादा ने थाने में पहुंच पुलिस को तहरीर सौपी। पुलिस ने किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है और आरोपी 37 वर्षीय प्रदीप के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 376 व 342 और पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत करके कार्यवाही शुरू की है। उधर घटना पर पुलिस कार्यवाही की खबर से घबराए आरोपी प्रदीप ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। उसे पुलिस अभिरक्षा में गम्भीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।