औरैया | अयाना थाने के एसआई हेमंत कुमार ने गुरुवार सुबह गश्त के दौरान मिली सूचना पर टकपुरा नहर पुल के पास से दुष्कर्म के आरोपी कोटा डीलर रामसिंह को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी कोटा डीलर का बीती २० जुलाई को मुंह काला कर गांव में घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
यह भी देखें : शाहजहांपुर में पत्नी की बेवफाई के चलते बच्चे को लेकर नदी मे कूदा
जांच के दौरान मारपीट करने वाली महिला की ननद ने के खिलाफ नाबालिग ने १४ जुलाई की रात को घर में घुसकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़ता आरोपी की पारिवारिक भतीजी लगती है। गिरफ्तार कोटा डीलर को जेल भेजा गया है। वहीं इस मामले में कोटा डीलर की ओर से चार लोगों पर अभद्रता की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले में पीडि़ता की भाभी व रिश्तेदार का शांतिभंग में चालान किया गया था।