Site icon Tejas khabar

पुलिस अभिरक्षा से फरार बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अभिरक्षा से फरार बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अभिरक्षा से फरार बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया दीवानी कचहरी से शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा से फरार सामूहिक बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि गौरी बाजार क्षेत्र में हुए एक बलात्कार के आरोप में गौरी बाजार पुलिस स्टेशन में मु0अ0सं0 19/2024 धारा 363/120बी भादवि की थी और विवेचना में धारा 376डी/342/506 भादवि व 5जी/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए आरोपी गोविन्द को गिरफ्तार कर दो फरवरी को पास्को कोर्ट में पेशी हेतु लाया गया था।

यह भी देखें : सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के मामले में योगी नंबर वन सीएम

प्रवक्ता ने बताया कि न्यायालय परिसर से गोविन्द ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस सम्बन्ध में कोतवाली सदर में थानाध्यक्ष गौरीबाजार दिनेश मिश्रा की तहरीर पर धारा 223/224 भादवि पंजीकृत किया गया है तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार की देर शाम पुलिस ने फरार बदमाश गोविन्द को गौरी बाजार क्षेत्र के ग्राम सेखुई बगहा टोला से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version