मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह, जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज की फिल्म में काम करने जा रहे हैं। रणवीर सिंह अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट के लिए तैयार है। इस फिल्म की शानदार कास्ट में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी शामिल हैं।इस फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज द्वारा किया जाएगा।यह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य धर की रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद दूसरी बड़ी फीचर फिल्म होगी।
यह भी देखें : अमिताभ बच्चन ने केबीसी सीजन 16 के सेट से तस्वीर शेयर की
आदित्य धर ने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के साथ 350 करोड़ की कमाई करने वाले पहले डेब्यू डायरेक्टर के रूप में इतिहास रच दिया था। वहीं सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में अपने शानदार अभिनय के बाद यह रणवीर सिंह की अगली बड़ी फीचर फिल्म हैं। ऐसे में अपनी पीढ़ी के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक, ‘कैमेलियन-किंग’ रणवीर से उम्मीद की जा रही हैं कि वह आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म अपना बेस्ट देंगे।
यह भी देखें : बॉलीवुड में फिर से कमबैक करना चाहती है सोनम कपूर
इस फ़िल्म का निर्माण जियो स्टूडियो की ज्योति देशपांडे और लोकेश धर और आदित्य धर ने अपने बैनर बी62 स्टूडियो के तहत किया है। इस फिल्म की शूटिंग अब आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है।